दिनेश शर्मा ने मुगल शासकों को बताया लुटेरा , बोले - हम सभी धर्मों का करते है सम्मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिनेश शर्मा ने मुगल शासकों को बताया लुटेरा , बोले – हम सभी धर्मों का करते है सम्मान

NULL

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुगल शासकों को लुटेरे घोषित किया है । आपको बता दे कि एक नीजि चैनल ( आज तक ) के कार्यक्रम में कही है उन्होंने कहा कि मुगल शासक लुटेरे थे वो भारत में हिंदुत्व को खत्म करने आये थे। मुगल हिन्दुओ को तलवार की नोख पर धर्म परिवर्तन करवाया। मुग़ल केवल हिंदुत्व को चोट पहुंचाने आये थे। यूपी का मंत्रिमंडल इन सारे मुगलो के महिमामंडन करने वालो छोड़ने वाली नहीं है। वही दिनेश शर्मा ये भी बताया कि आगरा केवल ताजमहल की वजह से ही नहीं है बल्कि और भी कई वजहों से है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जिन मुगल शासकों ने गलत काम किया है  हम उन्हें ही लुटेरा मानते है। दिनेश शर्मा ने कहा कि बाबर और औरंगजेब लुटेरे थे। शाहजहां हाथ काटने वाला था। मंगल पांडे ने जब क्रांति की शुरूआत की तो बहादुर शाह जफर ने इसका समर्थन किया। उन्होंने भारत में गोहत्या का विरोध किया था इसलिए उनका कोई विरोध नहीं है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। मैं अपनी पूजा के साथ मजार, गुरूद्वारे और गिरजाघर में भी जाता हूं।

वही अकबर के प्रश्न पर दिनेश शर्मा ने बताया और कहा कि अकबर ने अच्छे काम किए होंगे तो वो इतिहास के पन्नों में रहेंगे। दिनेश शर्मा ने कहा कि इतिहासकार ये तय करेंगे कि अकबर को कहां जगह मिलेगी। सरकार ऐसे लोगों को चुनेगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं जो इतिहास है, वही रहे। अब उन इतिहासों को हटाया जयेगा जो भारत को कलंकित किये। भारत के इतिहासों को बदल कर देश को गुमराह किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।