दिलीप घोष ने इंडिया नाम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'जिन लोगों को भारत से दिक्कत हो रही है वो देश छोड़ सकता है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिलीप घोष ने इंडिया नाम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘जिन लोगों को भारत से दिक्कत हो रही है वो देश छोड़ सकता है’

देश का नाम इंडिया या भारत पर कहने पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है,

देश का नाम इंडिया या भारत कहने पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी सरकार ने इंडिया नाम की जगह ‘भारत’ के नाम से देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसके बाद यहां मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस पर केंद्र सरकार की आलोचना की है, इस बीच पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने एक बयान में कहा, इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाएगा और जिन लोगों को भी इससे समस्या है वो देश छोड़कर जा सकते हैं।
केंद्र सरकार जनता के मुद्दों पर से ध्यान भटकाने का रही है कार्य
खड़गपुर शहर में ‘चाय पर चर्चा’ आयोजन के दौरान बोलते हुए बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने विदेशियों की मूर्तियों को लेकर उन्होंने कहा, हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल में जब भी सत्ता में आएगी तो कोलकाता में विदेशियों की सभी मूर्तियों को हटा दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ राज्य से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि एक देश के दो नाम नहीं हो सकते और नाम बदलने का यह सही समय है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से घबराई हुई है।
ग्रीक मूल ने इंडिया पर चल रही आफवाहों पर लगाया विराम
 ईसा पूर्व पांचवीं शताब्दी के ग्रीक मूल वाले ‘इंडिया’ शब्द का अंग्रेजों से कोई वास्ता नहीं है और उन्होंने इसे औपनिवेशिक अती बताने  वाले बयानों को भी खारिज कर दिया, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संविधान के अनुच्छेद एक में ‘इंडिया और भारत’ दोनों नामों का उल्लेख किया गया है और दोनों देश के इतिहास का हिस्सा हैं और ‘पूरी तरह से वैध’ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।