बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान को ‘बिगड़ैल औलाद’ बताते हुए उसकी हरकतों पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर अपनी नीयत दिखा चुका है और अब भारत को माक़ूल जवाब देना होगा। उन्होंने POK को भारत में मिलाने की अपील की।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर उल्लंघन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को “बिगड़ैल औलाद” बताते हुए कहा कि वह कभी सुधरने वाला नहीं है और उस पर भरोसा करना व्यर्थ है। शास्त्री ने कहा, “कुत्ते की पूंछ को चाहे जितना सीधा कर लो, वह टेढ़ी ही रहती है। यही हाल पाकिस्तान का है, जो हर समझौते के बाद भी सीजफायर का उल्लंघन करता है।” उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसे अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए, वरना भारत को माक़ूल जवाब देना होगा।
POK को लेकर दिया बड़ा बयान
धीरेंद्र शास्त्री ने केंद्र सरकार और भारतीय सेना से अपील करते हुए कहा कि यह समय पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत में मिलाने का सबसे उपयुक्त मौका है। उन्होंने कहा, “केवल मिसाइल दागने से कुछ नहीं होगा, भारत को अब POK को अपने अधीन लेना चाहिए। पाकिस्तान को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है। बातों के भूत लातों से ही मानते हैं।”
सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार सीजफायर तोड़कर अपनी नीयत दिखा चुका है और अब सरकार को चाहिए कि वह सिर्फ बयानबाज़ी न करे, बल्कि ठोस कार्रवाई करे।