विमान फिसलने की घटनाओं को लेकर DGCA ने 12 पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विमान फिसलने की घटनाओं को लेकर DGCA ने 12 पायलटों को कारण बताओ नोटिस दिया

रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाओं के बाद नागर विमानन

रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाओं के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने 12 पायलटों के उड़ान भरने की अनुमति रद्द कर दी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
अधिकारियों ने बताया कि रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाएं स्पाइसजेट के तीन, एअर इंडिया एक्सप्रेस के दो और गोएयर के एक विमान के साथ हुईं। इसी वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि जयपुर से मुंबई जा रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश के कारण उतरते वक्त रनवे से फिसलकर पास की घास में फंस गया था। इस वजह से मुख्य रनवे को बंद करना पड़ा था। वहीं 30 जून को भी भोपाल से आ रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सूरत हवाईअड्डे पर रनवे से नीचे उतर गया था। 
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई और सूरत में हुई घटनाओं में शामिल दोनों विमानों के पायलटों को डीजीसीए के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है। दो जुलाई को स्पाइसजेट का विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरते वक्त रनवे से फिसल गया जिससे चार लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। उसी दिन एअर इंडिया एक्सप्रेस का दम्माम से आ रहा विमान कालीकट हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया था। 

RSS- BJP के खिलाफ संघर्ष में मैं हमेशा राहुल के साथ : दिग्विजय

उसकी पूंछ टकरा गई थी। 30 जून को एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान मंगलोर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी-वे से फिसल गया और जमीन में अटक गया। उसी दिन गोएयर का बेंगलुरु से आ रहा विमान रांची हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी भी पुंछ टकरा गयी थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस और गोएयर की ओर से डीजीसीए की कार्रवाई पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।