खेहरा को पार्टी से बाहर करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेहरा को पार्टी से बाहर करने की मांग

NULL

चंडीगढ़ : अकाली दल – भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने नशा तस्करी के मामले में समन जारी किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी(आप) के नेता सुखपाल खेहरा के पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे के साथ पार्टी से उन्हें तत्काल निकाले जाने की मांग की है। पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आप पार्टी ने नशे के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ था और वोट बंटोरे थे लेकिन अब आप पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है।

आप अपने को साफ सुथरे लोगों की पार्टी कहती थी लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल श्री खेहरा से इस्तीफा नहीं लेते हैं तो यह पार्टी का ग्राफ तेजी से घटता जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें श्री केजरीवाल से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने आप के सभी विधायकों से अपील की कि वे बैठक बुलाकर श्री खेहरा को पद से हटायें। नशों को लेकर पंजाब में पिछले कई सालों से राजनीति हो रही है तथा दूसरों से इस्तीफा मांगने वाले श्री खेहरा को अब इस्तीफा दे देना चाहिये क्योंकि अदालत के समन सबूतों के आधार पर जारी हुये हैं। दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के महासचिव महेश इंदर ग्रेवाल ने कहा है कि नशे के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को प्रतिपक्ष के नेता पद से श्री खेहरा को हटाने के बजाय उन्हें पार्टी से निकाला जाये।

आप को अपनी साफ छवि बनाये रखनी है तो श्री केजरीवाल इस मामले पर अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने पंजाब के हर नौजवान को नशेड़ कहकर देश में बदनाम किया और अब श्री खेहरा के हेरोइन तस्करी के बारे पार्टी क्या कहना चाहती है। अकाली नेता ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नशा मामले की जांच कराने की मांग की ताकि सच सामने आ सके क्योंकि वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।