राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ने 'सामाजिक दूरी' के बजाय 'शारीरिक दूरी' कहने की उठाई मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ने ‘सामाजिक दूरी’ के बजाय ‘शारीरिक दूरी’ कहने की उठाई मांग

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डॉ. शांतनु सेन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सिलसिले में उपयोग

राज्यसभा ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डॉ. शांतनु सेन ने  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सिलसिले में उपयोग किए जा रहे शब्द ‘‘सामाजिक दूरी’’ को संदर्भ से पूरी तरह प्रतिकूल बताया। उन्होंने कहा कि इसकी जगह ‘‘शारीरिक दूरी’’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 
उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे एक महत्वपूर्ण सुझाव बताते हए कहा कि ‘‘सुरक्षित दूरी’’ कहना भी बेहतर होगा। तृणमूल कांग्रेस के डॉ. शांतनु सेन ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मुद्दा उठाते हुए कहा ”सामाजिक दूरी कहने पर एक तरह से सामाजिक कलंक का अहसास होता है। इसके और भी प्रतिकूल मायने हैं जैसे सामाजिक बहिष्कार या अलग-थलग कर दिया जाना आदि। ” 
सेन ने कहा ”कोविड-19 महामारी कब तक रहेगी , कहा नहीं जा सकता। इसलिए कोविड-19 को लेकर सामाजिक दूरी शब्द का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाना चाहिए।” सभापति नायडू ने उनके इस सुझाव को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा ”सामाजिक दूरी की जगह सुरक्षित दूरी भी कहा जा सकता है। ” 

World Corona : विश्व में महामारी का कहर बरकरार, संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 88 लाख के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।