महिलाओं ने की सिंचाई की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिलाओं ने की सिंचाई की मांग

NULL

श्योपुर : आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम पंचायत सुसवाडा के ग्राम भवरकुआ से आई दर्जनभर से अधिक महिलाओ द्वारा जनसुनवाई में मांग की गई कि उनकी भूमि असिंचित है। अत: स्वसहायता समूहो के माध्यम से समूह में ट्यूबवैल एवं विधुतीकरण कराकर उनकी भूमि सिंचित की जाये। रामप्यारी आदिवासी के साथ आई महिलाओ ने बताया कि उनके खेत गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा पानी का साधन नही होने से फसल नही हो पाती है।

समूह के माध्यम से ट्यूबवैल कराकर उन्हे सुविधा प्रदान की जाये। इस संबध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषि गर्ग ने एनआरएलएम को निर्देश दिये कि कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई मे एसडीएम आरबी सिन्डोस्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कुल 110 आवेदन प्राप्त हुए।

सहरिया समाज की अठाईसा पंचायत की ओर से जनसुनवाई मे आवेदन प्रस्तुत किया गया कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शराब, गजा, भांग, बीडी, गुटखा आदि नशीले पदार्थो का सेवन प्रतिबंधित किया गया है। इस संबध में पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग मांगा गया है कि अभियान के तहत लोगो को शराब बनाने एवं पीने से रोकने पर उक्त व्यक्ति उनके विरूद्ध शिकायत कर सकता है।

अत: इस प्रकार की शिकायतो का संज्ञान न लिया जाये। हरिओम आदिवासी निवासी ग्राम महू एवं अन्य आदिवासियो द्वारा उक्त आशय का आवेदन दिया गया। ग्राम गोहेडा से आये ग्रामीणो द्वारा ग्राम में तिल्लीपुर की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की गई जिस पर तहसीलदार श्योपुर को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत आख के आपरेशन के लिए आर्थिक सहायता की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनसी गुप्ता को प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये।

चकचादखा निवासी आदिल हुसैन ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उसकी आंख में चूना गिर जाने से आंख खराब हो गई है तथा उपचार के लिए चिकित्सको द्वारा 80 हजार रूपये का व्यय बताया गया है किन्तु आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से वह उपचार नही करा पा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग द्वारा ग्राम नीमच में स्कूल भवन स्वीकृत होने एवं राशि आवंटन के बाद भी स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नही कराये जाने संबधी ग्रामीणो की शिकायत पर सबंधित उपयंत्री, पंचायत सचिव एवं सरपंच को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।

नीमच ग्राम से आये ग्रामीणो ने अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत नीमच में स्कूल भवन स्वीकृत हो गया है तथा 5-6 माह पूर्व राशि भी पंचायत को प्राप्त हो गई है। लेकिन विद्यालय का निर्माण नही कराया जा रहा है तथा बच्चे नजदीकी ग्राम सामतापुरा में पढ़ने के लिए जाते है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।