दिल्ली के मालवीय नगर में एक रबर के गोदाम में मंगलवार शाम 5बजे से लगी भयानक आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है। आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है। फिलहाल हेलिकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मदद मांगी, जिसके बाद एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एयरफ़ोर्स का हेलीकॉप्टर आग का सर्वे किया है। एहतियातन आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया है।
आग पहले गोदाम में खड़े एक ट्रक में लगी। बाद में इस आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम के पास वाली इमारत भी आग की चपेट में आ गई, लेकिन गनीमत है कि उस वक़्त इमारत ख़ाली थी। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर नेहरू प्लेस और ग्रेटर कैलाश से भी आग की लपटें और काला धुआं दिख रहा था। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग लगने की वजह भी अभी साफ़ नहीं हो पाई है।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।