दिल्ली के 21 वर्षीय लड़के ने ऑनलाइन आर्डर कर अमेज़न कंपनी से ठगे 166 महंगे मोबाइल, पुलिस भी हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के 21 वर्षीय लड़के ने ऑनलाइन आर्डर कर अमेज़न कंपनी से ठगे 166 महंगे मोबाइल, पुलिस भी हैरान

NULL

अब तक आपने ये ख़बरें तो बहुत सुनी होंगी की ऑनलाइन सामान मंगवाने पर कई बार लोग ठगी का शिकार हुए है जैसे की फ़ोन आर्डर करने पर पत्थर निकलना आदि। लेकिन एक नया मामला सामने आया है जिसने ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के कान खड़े कर दिए है। इस बार एक शातिर इंसान ने फ़र्ज़ी ग्राहक बन कर इ कॉमर्स कंपनी को ऐसा चूना लगाया की कंपनी के भी होश उड़ गए।

1 392मामला दिल्ली का है और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 21 साल के एक लड़के ने बड़ी ही आसान सी ट्रिक अपनाकर अमेजन को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। दिल्ली के शिवम चोपड़ा ने एक नहीं बल्कि 166 बार अमेजन को ठगा।

2 236शिवम चोपड़ा ने अमेजन से 166 महंगे स्मार्टफोन्स ऑर्डर किए और हर बार फोन मिल जाने के बाद यह शिकायत दर्ज कराई कि कंपनी उसे खाली डिब्बे भेज रही है, ऐसे में उसे फोन भी मिल जाता था और जितनी कीमत का फोन होता था उतने ही पैसे उसे मिल जाते थे। ये ट्रिक अपनाकर शिवम ने लाखों रुपए कमा लिए थे।

3 175पुलिस की जांच में खुलासा किया गया है की इस शख्स ने अप्रैल और मई के महीनों के बीच ही अमेज़न कंपनी से करीब 50 लाख की ठगी की है। पुलिस ये भी जांच कर रही है की कहीं और भी कंपनियों के साथ भी तो शिवम् ने ये ट्रिक अपनाकर ठगी नहीं की है।

4 155नॉर्थ दिल्ली के त्रि नगर इलाके में रहने वाले शिवम ने होटल मैनेजमेंट किया है। उसने कुछ दिनों तक एक होटल में भी काम किया था, फिलहाल वह बेरोजगार है। पुलिस ने बताया कि शिवम ने फोन को ऑर्डर करने के लिए शिवम ने 150 सिम कार्ड खरीदी थीं।

5 89शिवम के अलावा उसके दोस्त सचिन जैन को भी इस धोखाधड़ी में साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिवम् ने बताया की वो कंपनी से महंगे फ़ोन आर्डर करता था और गलत पते पर मंगवाता था और जब डिलेवरी बॉय आते थे तो उन्हें परेशान कर ऐसी जगह जाकर मिलता था की उन्हें निशानदेही न मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।