चालान पेश करने में देरी, कांग्रेस ने किया बहिर्गमन  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चालान पेश करने में देरी, कांग्रेस ने किया बहिर्गमन 

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आपराधिक मामलों में चालान पेश करने में देरी करने का आरोप लगाया और सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा में आज सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने प्रश्नकाल के दौरान बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में बीते तीन वर्षों में आपराधिक वारदातों के दर्ज प्रकरणों पर कार्यवाही को लेकर सवाल किया। चंदेल ने दर्ज प्रकरणों का चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने को लेकर भी सवाल किया। गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने सदन को बताया कि इस अवधि में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में हत्या, लूट, चोरी, डकैती, बलात्कार, ठगी, नकबजनी और झपटमारी के कुल 369 मामले दर्ज किये। इन प्रकरणों में से 164 प्रकरणों में चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा 205 प्रकरण शेष है। पैकरा ने कहा कि लंबित प्रकरणों में कब तक कार्यवाही की जाएगी जिसकी समयसीमा बताना संभव नहीं है।

मंत्री के जवाब के बाद कांग्रेस के सदस्य सत्यनारायण शर्मा, संतरराम नेताम, मोहन मरकाम और अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस कई मामलों में चालान पेश करने में देरी करती है जिससे मामले लंबित रहते हैं। कांग्रेस सदस्य नेताम ने कहा कि उन्होंने स्वयं एक मामले में वर्ष 2015 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस सदस्यों के आरोप के बाद मंत्री पैकरा ने कहा कि किसी भी मामले में जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाती है। मंत्री के जवाब से कांग्रेस के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और सदन से बहिर्गमन कर गये।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।