भगोडों के विरूद्ध करें कार्रवाई, अपडाउनर्स के प्रति सख्त हुए संभागायुक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भगोडों के विरूद्ध करें कार्रवाई, अपडाउनर्स के प्रति सख्त हुए संभागायुक्त

NULL

उज्जैन : संभाग में पदस्थ होकर भी मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले अधिकारियों पर उज्जैन के संभागायुक्त एमबी ओझा जमकर नाराज हुए उन्होंने कहा कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों के ऐसे शासकीय सेवक जो मुख्यालय पर निवास न करते हुए “अप-डाउन” करते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

पहले उन्हें चेतावनी दें तथा उसकी सूचना संभागायुक्त कार्यालय को भी दें, फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। संभागायुक्त एमबी ओझा ने बृहस्पति भवन में आयोजित संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे स्वयं ऐसे अधिकारियो के यहां शाम को चाय पर जाएगें ताकि पता चल सके कि वे मुख्यालय पर है कि नहीं । बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री ओझा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि संभाग के युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। इनमें विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर उन्हें बुलाया जाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों को निःशुल्क एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए चिकित्सालयों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय समय पर निरीक्षण भी किया जाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हैल्प लाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण किया जाए।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।