जाने माने अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन, PM मोदी और स्मृति ईरानी ने किया शोक व्यक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाने माने अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का निधन, PM मोदी और स्मृति ईरानी ने किया शोक व्यक्त

‘बादशाह’, ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके जाने माने अभिनेता एवं थिएटर कलाकार दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का यहां

‘बादशाह’, ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके जाने माने अभिनेता एवं थिएटर कलाकार दिनयार कॉन्ट्रैक्टर का यहां बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवारिक सूत्रों ने बताया कि वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य कारणों से अभिनेता का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पारसी समुदाय के लिये वर्ली स्थित प्रार्थना हॉल में बुधवार को दिन में साढ़े तीन बजे होगा। अभिनेता को फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिये जाना जाता है और इस साल की शुरुआत में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

1559724454 modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्ट्रैक्टर के निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जाने माने अभिनेता के निधन से ‘‘दुखी’’ हैं। प्रधानमंत्री ने कॉन्ट्रैक्टर से मुलाकात की अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पद्मश्री दिनयार कॉन्ट्रैक्टर खास थे क्योंकि उन्होंने ढेर सारी खुशियां फैलाने का काम किया। उनका बहुमुखी अभिनय कितने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया। चाहे वह थियेटर हो, टेलीविजन या फिल्म हो। वह हर माध्यम में उत्कृष्ट रहे। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवदेनाएं उनके परिवार एवं चाहने वालों के साथ हैं।’’ 
1559724668 smriti irani 2
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कॉन्ट्रैक्टर को ‘‘बेहतरीन अभिनेता’’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह जब भी आते हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते। उनके हास्य एवं आकर्षण मात्र से पर्दा और हमारा जीवन जीवंत हो उठता था। हमें आपकी कमी महसूस होगी दिनयार भाई। पद्मश्री से सम्मानित, थियेटर के दिग्गज, उत्कृष्ट अभिनेता श्री दिनयार कॉन्ट्रैक्टर आपकी आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।