दाऊदी बोहरा समुदाय ने वक्फ कानून को बताया मुस्लिम हित में: अध्यक्ष मदन राठौड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दाऊदी बोहरा समुदाय ने वक्फ कानून को बताया मुस्लिम हित में: अध्यक्ष मदन राठौड़

मुस्लिम महिलाओं को वक्फ कानून से मिलेगा हक: भाजपा अध्यक्ष

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद दाऊदी बोहरा समुदाय ने वक्फ कानून में संशोधन को मुस्लिम हित में बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के उत्थान और प्रगति में सहायक होगा। मुस्लिम महिलाओं ने भी वक्फ कानून को लाभकारी बताते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि इस मुलाकात के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माना है कि वक्फ कानून में हाल में किए गए संशोधन उनके हित में हैं। इससे मुस्लिम समुदाय का उत्थान होगा और मुस्लिम समाज प्रगति करेगा। मदन राठौर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मैं भी कई बैठकों में गया, जहां मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि उनके लिए वक्फ कानून लाभकारी सिद्ध होगा। मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी का धन्यवाद करती हैं कि वह इस कानून में संशोधन लेकर आए क्योंकि अब तक तो वक्फ की जमीनों पर सिर्फ कब्जे ही हुए हैं। मुस्लिम महिलाओं को विश्वास है कि वक्फ कानून में संशोधन होने से उन्हें भी उनका हक मिलेगा। विपक्ष पर वक्फ कानून के नाम पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को वक्फ के नाम पर भड़काना चाहते हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि मुसलमान भी अब वक्फ की सच्चाई को जानने लगे हैं।

दाऊदी बोहरा नेताओं ने PM Modi से की मुलाकात, Waqf Law पर जताया समर्थन

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पीएम मोदी से दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वक्फ कानून में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन जरूरी था ताकि वक्फ से जुड़े मसलों का समाधान हो सके। दाऊदी बोहरा समुदाय सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करता है, खासकर गरीब और महिला सशक्तीकरण से जुड़े कदमों का।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगले 100 साल को ध्यान में रखकर यह कानून बनाया गया है। सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।