समाज के निर्माण में बेटियों की अहम भूमिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समाज के निर्माण में बेटियों की अहम भूमिका

NULL

पटना : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की प्रदेश संयोजक श्रीमती रीता शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश कार्यालय के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि किसी भी विकसित समाज के निर्माण में बेटियों की भूमिका अहम होती है।

एक बेटी को पढ़ाने और बढ़ाने से एक संपूर्ण समाज को सभ्य, शिक्षित और विकसित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प ने देश में बेटियों के प्रति लोगों की सोच को बदल दिया है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि एक महिला शिक्षित होती है तो न केवल पूरा परिवार को शिक्षित करती है, पूरे समाज को शिक्षित करती है। उन्होंने कहा कि भू्रण हत्या को रोको, महिला को समर्थवान बनाओ।

बिहार की वर्तमान सरकार ने बेटियों को आगे बढऩे और उनके प्रोत्साहन के लिये साइकिल योजना, पोषाक योजना प्रारंभ किया। जिसके कारण आश बेटियों में जागरूकता आई है और पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प से जुड़े कार्यकर्ता झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों के बच्चियों को स्कूल जाने के लिये जागरूक करे।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं प्रकल्प से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये संकल्प एवं उनके द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों को हर गांव, पंचायत तक ले जाये। बैठक की अध्यक्षता संयोजक श्रीमती रीता शर्मा ने किया और संचालन अर्चना ठाकुर एवं पूनम सिंह ने किया।

बैठक को मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण जी, प्रदेश महामंत्री प्रमोद चन्द्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती सजल झा, रूप नारायण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रकल्प के अनामिका शंकर, विजय मिश्रा, राजीव मिश्रा, कोमल चौधरी, संध्या, रेश्मा भारती, राजेश तिवारी, टनटन सिंह, शोभा सिन्हा, मीना झा, रूपम देवी, सहित प्रकल्प के 45 जिलों के संयोजक, सह संयोजक एवं जिला प्रभारी उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।