Cyclone Dana: PM मोदी ने ओडिशा CM माझी को फोन कर चक्रवात दाना की तैयारियों पर चर्चा की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cyclone Dana: PM मोदी ने ओडिशा CM माझी को फोन कर चक्रवात दाना की तैयारियों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को दो बार फोन किया और

Cyclone Dana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को दो बार फोन किया और चक्रवात के मद्देनजर राज्य की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। चक्रवात के मध्यरात्रि के बाद भीतरकनिका और धामरा के बीच टकराने की आशंका है।वहीं, चक्रवात दाना का असर पर दिखने लगा है। कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। आशंका है कि चक्रवात दाना से ओडिशा की आधी आबादी पर इसका खतरा है। जिसको देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों के पुनर्वास और हिफाजत के लिए NDRF और ODRAF जैसे बल की तैनाती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। CMO ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री के साथ स्थिति पर चर्चा की और सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने का वादा किया।

राज्यों ने 400 से अधिक ट्रेनें रद्द

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकारियों ने गुरुवार को भीषण चक्रवाती तूफान दाना के लिए तैयारी करते हुए लाखों लोगों को निकाला, स्कूल बंद कर दिए, 400 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दीं और उड़ान संचालन स्थगित कर दिया। दाना के 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आधी रात के बाद ओडिशा में दस्तक देने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग के शाम 5.30 बजे के ताजा बुलेटिन के अनुसार, ‘दाना’ पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और पारादीप (ओडिशा) से लगभग 90 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 110 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 210 किमी दक्षिण में केंद्रित रहा।

ओडिशा तट से केवल 70KM दूर दाना

मौसम विभाग का कहना है दाना तूफान ओडिशा के पाराद्वीप से सिर्फ 70 किलोमीटर दूर है। धामरा से इसकी दूरी 90 किलोमीटर है और बंगाल के सागर द्वीप से ये 190 किलोमीटर दूर है। बंगाल के काकद्वीप बिजली के 7 खंभे गिर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।