CUET PG Admit Card 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Highlights
- CUET PG परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
- 11 से 28 मार्च तक होगी परीक्षा
- देशभर में आयोजित होगी परीक्षा
- परीक्षा सीबीटी मोड में होगी
कब होगी CUET PG परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (CUET PG Admit Card 2024) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा11 मार्च से लेकर 28 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 4,62,589 छात्र शामिल होंगे। ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम देशभर में आयोजित की जाएगी। साथ ही इस परीक्षा का आयोजन भारत के बाहर 24 शहरों में भी होगा।
परीक्षा से पहले रखें इन बातों का ध्यान
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG Admit Card 2024) की परीक्षा के लिए 105 मिनट दी जाएगी। छात्र परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2024) के साथ एक आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि जरूर लेकर जाएं। अगर सीयूईटी पीजी एग्जाम से जुड़े कोई भी सवाल हो तो इसके लिए छात्र एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर- 011,407,59000 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड
चरण 1: एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2024) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4: अभ्यर्थी इस पेज पर जरूरी डिटेल दर्ज कर दें।
चरण 5: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
चरण 7: आखिरी में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।
आधिकारिक वेबसाइट : https://pgcuet.samarth.ac.in/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।