भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर सीआरपीएफ जवानों में उत्साह, देशभक्ति के गीत गाकर दी शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर सीआरपीएफ जवानों में उत्साह, देशभक्ति के गीत गाकर दी शुभकामनाएं

सीआरपीएफ जवानों ने तिरंगा लहराकर टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सबकी नजरें इस हाईवोल्टेज मैच पर हैं। क्रिकेट फैंस के अलावा, इस मैच को लेकर जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में तैनात सीआरपीएफ जवानों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जवानों ने ढोल बजाकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने देशभक्ति के गीत गाते हुए तिरंगा भी लहराया। एक जवान ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मैं टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हमें उम्मीद है कि भारत आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगा।

वहीं, एक अन्य जवान ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली आज पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलेंगे और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी अच्छा खेल दिखाएंगे।”

एक और जवान ने कहा कि हम बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए मुस्तैद हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर हमारी सेना भारतीय खिलाड़ी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर देश का मान बढ़ाएगी। वहीं, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में युवा चित्रकार जुहैब खान ने दीवार पर चित्र बनाकर टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

जुहैब खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मैंने दीवार पर कोयले से 6 फीट का चित्र बनाया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया आज अच्छा खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया था। बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए थे और बाद बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।