सृजन घोटाला : रेखा मोदी से मेरा कोई लेना देना नहीं - सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सृजन घोटाला : रेखा मोदी से मेरा कोई लेना देना नहीं – सुशील मोदी

NULL

बिहार में चर्चित सृजन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी का नाम सामने आने को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है। इन सबके बीच इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कहा है कि सृजन घोटाले में जिस रेखा मोदी का नाम लिया जा रहा है उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं ।

सुशील मोदी ने NDTV खबर से बातचीत करते हुए रेखा मोदी और सृजन घोटाले में उनको करोड़ों के आभूषण खरीदने के लिए हुए भुगतान के सम्बंध में अपनी प्रतिक्रिया दी। मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते कितने मधुर रहे हैं यह हमारे राजनैतिक विरोधियों से भी आपको पता चल जाएगा।

सुशील मोदी का कहना है कि रेखा मोदी से उनके कैसे सम्बंध हैं इस बात का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि 2010 में वे बांकीपोरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में निर्दलीय खड़ी थीं। मोदी का तर्क है कि उनके परिवार में करीब 40 भाई-बहन हैं। क्या यह सही है कि इनमें से किसी के अच्छे बुरे काम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए? सुशील मोदी ने जांच एजेंसियों से पूरे मामले की जड़ में जाकर हर दोषी को सजा दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह चाहे रेखा मोदी हो या परिवार का कोई सदस्य, उसे अपनी कारगुजारियों का जवाब देना होगा।

बता दे कि सृजन घोटाले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस घोटाले का आकंड़ा अब तक हजार करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं इस घोटाले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है। इस घोटाले में कई बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। अब तक इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व सांसद शाहनवाज़ हुसैन, झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी से अब निलंबित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के दीपक वर्मा के नाम सामने आए हैं। इन सभी लोगों का मनोरमा देवी और उनके बेटे बहु से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।