Covid : भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानें ताजा आंकड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Covid : भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानें ताजा आंकड़े

भारत में कोविड का कहर जारी, नए आंकड़े चौंकाने वाले

भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसमें 257 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन गंभीर लक्षण नहीं हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में नए केस पाए गए हैं। कोरोना का JN.1 वैरिएंट कम गंभीर है। चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, कोरोना के मामले पिछली गर्मियों के आँकड़ों को पार कर गए हैं।

कोरोना का खतरा भारत समेत अन्य देशों में लगातार बढ़ रहा है। अब तो भारत के कई राज्यों में कोरोना ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना के नई लहर का प्रकोप एशियाई देशों में अधिक बढ़ रहा है। कोरोना की ये लहर हांगकांग-सिंगापुर और चीन के कई हिस्सों से शुरू होकर अब भारत में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते है भारत में अब तक कितने एक्टिव केस है। भारत में कोरोना के 257 केस सामने आए हैं.

इन जगहों पर अधिक मामले

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात शामिल हैं। लेकिन मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। फरीदाबाद-गुरुग्राम में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 26 और गुजरात में 15 नए मरीज मिले हैं। कोरोना का JN.1 वैरिएंट कम गंभीर है।

गुरुग्राम में नए केस आए सामने

गुरुग्राम में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। 62 वर्षीय व्यक्ति में यह वैरिएंट पाया गया। दोनों मरीज कहीं बाहर नहीं गए थे। दोनों को आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है। फरीदाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है।

गुजरात में 15 नए मामले

गुजरात में 15 नए मामले

गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 15 नए कोविड केस मिले हैं। इनमें से 13 अहमदाबाद और एक राजकोट में है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सिंगापुर, थाईलैंड और चीन जैसे देशों में बढ़ते मामलों के चलते ये मरीज भारत में मिले हैं। लेकिन सभी की हालत सामान्य है। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 132 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 126 मरीज मुंबई से हैं।

सिंगापुर में बढ़ा एक्टिव केस

सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले एक हफ़्ते में बढ़कर करीब 14,200 हो गए हैं। हर दिन 100 से 133 मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना के ‘LF.7’ और ‘NB.1.8’ वायरस फैल रहे हैं। चीन में कोरोना के मामले भी पिछले हफ़्ते से दोगुने हो गए हैं। चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, कोरोना के मामले पिछली गर्मियों के आँकड़ों को पार कर गए हैं।

बांग्लादेश को भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, इस्तीफा देने पर विचार कर रहे मोहम्मद यूनुस!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।