भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। इस हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है और एयर इंडिया व इंडिगो ने कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें।
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान में 9 जगहों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में मुजफ्फराबाद, कोटली और मुरीदके में हमला किया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लगभग 90 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले के बाद पूरे भारत में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
In view of the prevailing situation, Air India has cancelled all its flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – till 12 noon on 7 May, pending further updates from authorities.…
— Air India (@airindia) May 6, 2025
12 बजे तक की फ्लाइट्स रद्द
पाकिस्तान पर हमले के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं।’ एयरलाइन कंपनी ने कहा कि अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेजा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।’
#6ETravelAdvisory: Due to changing airspace conditions in the region, our flights to and from #Srinagar, #Jammu, #Amritsar, #Leh, #Chandigarh and #Dharamshala are impacted. We request you to check your flight status at https://t.co/CjwsVzFov0 before reaching the airport.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 6, 2025
इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट
इस बीच इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उड़ान के बारे में जानकारी जुटा लें। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए एक्स पर लिखा, ‘क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं।’
पाकिस्तान ने भी कैंसिल की कई फ्लाइट्स
वहीं, एयरस्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल है। अब जानकारी आ रही है कि इस्लामाबाद और लाहौर एयरपोर्ट पर जाने वाली सभी फ्लाइट्स को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है। हालिया सुरक्षा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में 90 से अधिक आतंकी ढेर