नोटबंदी से भ्रष्टाचार रोधी अभियान को और बल मिला : सीबीआई प्रमुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोटबंदी से भ्रष्टाचार रोधी अभियान को और बल मिला : सीबीआई प्रमुख

NULL

नयी दिल्ली : सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के मुताबिक पिछले साल हुई सरकार की नोटबंदी की घोषणा से जांच एजेंसी के भ्रष्टाचार रोधी अभियान को बल मिला। साथ ही, अवैध नकदी जमा रखने वाले अधिकारियों और लोगों का खुलासा किया गया। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने आज यहां बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद जांच एजेंसी ने इसके बाद से हुए अवैध करेंसी के लेनदेन से जुड़ दर्ज किए गए 84 मामलों में 396 करोड़ रूपये के कथित संदिग्ध कोष का खुलासा किया। दयाल ने कहा कि सीबीआई निदेशक ने नोटबंदी से जुड़ मामलों की जांच को शीर्ष वरीयता दी और इन मामलों की जांच कर रही टीम को निर्देश दिया कि वह समयबद्ध तरीके से जांच पूरी करे।

प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया कि भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी लोगों पर मामला दर्ज किया जाए।  दयाल ने वर्मा के हवाले से बताया, नोटबंदी ने सीबीआई को भ्रष्ट लोक सेवकों और अवैध नकदी रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्वाई कर भ्रष्टाचार रोधी अपने अभियान को आगे बढ़ने में मदद की। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने 84 मामलों में संलिप्त पाए गए 307 आरोपियों (लोक सेवकों और अन्य लोगों) में अब तक 21 लोकसेवकों और 26 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में सात प्राथमिक जांच भी शामिल हैं।

ये मामले चलन से बाहर किए गए नोटों की वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, डाक घरों, रेलवे और बीमा कंपनियों में फर्जीवाड़ कर अदला – बदली करने से संबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से नोटों की अदला – बदली करने, या चलन से बाहर किए गए नोटों को जमा करने में कुछ खास लोक सेवकों या अन्य लोगों के साथ सांठगांठ कर किए गए भ्रष्ट आचरण की देश भर में सीबीआई की सभी शाखाएं सक्रियता से जांच कर रही है। सीबीआई ने दावा किया है कि इसने यह सुनिश्चित किया कि कानून के इस तरह के उल्लंघन से जुड़ हर सूचना पर ध्यान दिया जाए और जरूरत पड़ने पर छानबीन की जाए तथा मामले दर्ज किए जाएं।

उन्होंने कहा, 12 मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं और कुछ मामलों में कार्वाई की सिफारिश की गई है। जांच एजेंसी ने आम लोगों से 92 शिकायतें प्राप्त की, जिसमें विभिन्न संगठनों में अवैध लेन देन होने की सूचना थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को काफी मात्रा में नकद करेंसी के साथ पकड़ गया। चूंकि नयी करेंसी निकालने में लोगों पर कुछ पाबंदियां थी, इसलिए इस बारे में जांच चल रही है कि उनके पास इतनी अधिक मात्रा में राशि कैसे आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।