लॉकडाउन का असर! यात्रियों की कमी के चलते कई रेल सेवाएं अगले आदेश तक रहेंगी रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन का असर! यात्रियों की कमी के चलते कई रेल सेवाएं अगले आदेश तक रहेंगी रद्द

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने

रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कई ट्रेनों के फेरों में कटौती करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच यात्रियों की भारी कमी के चलते ये फैसला लिया गया है। अगले आदेश तक रेल सेवाएं रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में दिल्ली और राजस्थान की रेल गाड़ियां शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने इसकी जानकारी दी।
ट्रेन नंबर 02481 जोधपुर जं.- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल 19 मई से रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 02482 – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल 20 मई से रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर  04735 – अंबाला कैंट जं.-श्री गंगानगर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04855 बीकानेर-रतनगढ स्पेशल 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04856 रतनगढ-बीकानेर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 
ट्रैन नंबर 04759 श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल 20 मई सेआगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04760 सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04873 रतनगढ-सरदारशहर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04874 सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04871 रतनगढ-सरदारशहर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी।
ट्रैन नंबर 04872 सरदारशहर-रतनगढ स्पेशल 21 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।