वित्त मंत्रालय में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वित्त मंत्रालय में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण के ये मामले मंत्रलाय के रेवेन्यू

देशभर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना का कहर वित्त मंत्रालय तक पहुंच गया है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण के ये मामले मंत्रलाय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में हैं। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद दफ्तर को सैनिटाइज किया गया है।
वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चार अधिकारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजीव गांधी भवन को सील कर दिया गया है। इस भवन में एएआई और नागर विमानन मंत्रालय के कार्यालय हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया,‘‘एएआई के चार कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजीव गांधी भवन को संक्रमण मुक्त करने के लिए चार जून तक के लिए सील कर दिया गया है।’’ इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मंत्रालय को 22 अप्रैल को तीन दिन के लिए सील किया गया था।
तो दूसरी ओर DFCCIL के कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रगती मैदान स्थित मेट्रो भवन को 4 जून तक के लिए सील कर दिया गया है। वहीं, एहतियात के तौर पर प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन (जोकि अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो के नाम से जान जाता है) स्थित रेलवे बोर्ड के ऑफिस को भी सील कर दिया गया है। 
उधर, मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी  है। सावधानियां बरतते हुए कार्यालय में काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना है।  जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों का सैंपल लिया है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। बता दें कि इससे पहले 28 मई को एलजी ऑफिस में तैनात एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद अन्य 40 लोगों के  टेस्ट किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।