देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 331 मौत, 2 लाख 66 हजार 598 पंहुचा संक्रमितों का आंकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 331 मौत, 2 लाख 66 हजार 598 पंहुचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में इस समय कोविड-19 के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं 331 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक देश में कोरोना के 2 लाख 66 हज़ार 598 मरीज है, जबकि इस बीमारी से अब तक 7 हजार 466 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक 9987 नए मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 266598 हो गई जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोविड-19 के 129917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 129215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

दुनियाभर में वैश्विक महामारी का खौफ जारी, कोरोना से 4 लाख से अधिक लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 109 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88528 तथा मरने वालों की संख्या बढ़कर 3169 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।