सीरम इंस्टीट्यूट ने किया स्पष्ट, DCGI से मंजूरी मिलने के बाद ही कोरोना टीके का परीक्षण बहाल होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरम इंस्टीट्यूट ने किया स्पष्ट, DCGI से मंजूरी मिलने के बाद ही कोरोना टीके का परीक्षण बहाल होगा

दवा कंपनी आस्ट्रा जेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में मेडिसिन हेल्थ रेगुलेटरी ऑथोरिटी से मंजूरी मिल

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारतीय ने शनिवार को कहा कि वह भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिलने के बाद आस्ट्रा जेनेका के कोविड-19 टीके का क्लीनिकल परीक्षण बहाल करेगा।
दवा कंपनी आस्ट्रा जेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन में मेडिसिन हेल्थ रेगुलेटरी ऑथोरिटी से मंजूरी मिल जाने के बाद आस्ट्रा जेनेका ऑक्सफोर्ड कोरोना वायरस टीका एजेडडी 1222 का क्लीनिकल परीक्षण बहाल हो गया। ऑथोरिटी ने कहा कि परीक्षण सुरक्षित है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘ डीसीजीआई से मंजूरी मिल जाने के बाद हम परीक्षण बहाल करेंगे।’’
एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा था, जब तक परीक्षण पूरे नहीं हो जाते, हमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। हाल की घटनाओं की श्रृंखला इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि क्यों हमें पक्षपातपूर्ण नहीं होना चाहिए और अंत तक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।’’
टीके का मनुष्य पर परीक्षण बहाल होने से पहले परीक्षण में शामिल एक प्रतिभागी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात सामने आने के बाद ट्रायल पर रोक लगा दी गयी थी। इस निलंबन के बाद डीसीजीआई ने एसआईआई से इस टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के लिए नयी भर्ती पर अगले आदेश तक स्थगन लगाने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।