देश में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन, 4 राज्यों में सफलतापूर्वक पूरा हुआ ड्राई रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन, 4 राज्यों में सफलतापूर्वक पूरा हुआ ड्राई रन

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात में राजकोट और गांधीनगर जिलों, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह

साल 2020 के जाते-जाते देश को एक कोरोना महामारी के खिलाफ हथियार मिलने वाला है। जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा। असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दो दिवसीय ड्राई रन का सफलतापूर्वक संचालन पूरा हो गया है। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात में राजकोट और गांधीनगर जिलों, पंजाब में लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर और असम के सोनितपुर और नलबाड़ी जिलों में 28 और 29 दिसंबर को दो दिवसीय एंड-टू-एंड ड्राई रन चलाया गया है। 
जिला कलेक्टर को जिले के साथ ही ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स के साथ मिलकर ड्राई रन संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यो के लिए विशिष्ट टीमों का गठन किया गया। इस दौरान डमी लाभार्थी का डेटा अपलोड करना, सेशन साइट बनाना, वैक्सीन आवंटन, टीकाकारों और लाभार्थियों को टीकाकरण की जानकारी प्रदान करना टीकाकरण संचालित करने की सभी प्रक्रियाओं का परीक्षण किया गया। 

भारत में हुई ब्रिटेन के जानलेवा कोरोना की एंट्री, UK से लौटे छह लोगों में मिला कोविड का नया स्ट्रेन

संयुक्त सचिव (सार्वजनिक स्वास्थ्य) की ओर से राज्य और जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को ड्राई रन के पहले दिन की फील्ड फीडबैक की समीक्षा की गई। सभी राज्यों ने देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को कवर करने के लिए अपेक्षित टीकाकरण प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए आईटी मंच के परिचालन दृष्टिकोण और उपयोग के संदर्भ में संतोष व्यक्त किया। 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्राप्त विस्तृत जानकारी और फीडबैक परिचालन दिशानिर्देशों और आईटी प्लेटफॉर्म को समृद्ध बनाने में मदद करेगा और कोविड-19 टीकाकरण रोलआउट योजना को मजबूत करेगा। बता दें कि इन राज्यों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया है। 

नए कोविड स्ट्रेन पर बोले CM केजरीवाल- तीसरी लहर से निपट चुकी है दिल्ली, नई स्थिति को लेकर भी तैयार

इस दौरान ‘चिह्न्ति’ लाभार्थियों को शामिल किया गया, लेकिन उन्हें वास्तविक टीका (वैक्सन) नहीं बल्कि, डमी टीका दिया गया। दो दिन तक चलने वाले इस पूर्वाभ्यास में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए जरूरी इंतजामों की समीक्षा की जा रही है और वास्तविक टीकाकरण शुरू करने से पहले किसी भी खामी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।