देश में कोरोना टेस्टिंग तेज, पिछले 24 घंटे में 9 लाख से अधिक जांच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कोरोना टेस्टिंग तेज, पिछले 24 घंटे में 9 लाख से अधिक जांच

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 24 अगस्त को नौ लाख 25

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में 24 अगस्त को 9 लाख 25 हजार 383 जांच की गई। मंगलवार को भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से बताया गया कि 24 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के नौ लाख 25 हजार 383 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 पर पहुंच गई। 
देश में 21 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में तीसरा देश था। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60975 नये मामले सामने आये और 848 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। 

UP : बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार, थाना प्रभारी सस्पेंड

देश में कोरोना के कुल मरीज 31,67,325 हैं जिनमें से सक्रिय मामले 7,04,348 और 24,04,585 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वायरस से मरने वाल़ की कुल संख्या 58390 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में नये मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक 66550 रही जिससे रिकवरी रेट सुधरकर 75.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।