कोरोना का कहर बढ़ा, एक्टिव मामले पहुंचे 3750, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना का कहर बढ़ा, एक्टिव मामले पहुंचे 3750, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस

कोरोना के नए केसों में उछाल, एक्टिव मामले 3750

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कुल सक्रिय मामले 3750 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 350 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। केरल में सबसे अधिक 1400 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखने की बात कही है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। देशभर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल पूरे देश में कोरोना के मामलों की संख्या 3750 पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3395 थी। पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 2 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 3750 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1818 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 1 जनवरी से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में 350 नए मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 350 सक्रिय मामले सामने आए हैं और 265 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस दौरान 2 लोगों की जान भी चली गई। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा कर्नाटक और केरल में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज फिर दोहराया कि देश में कोविड संक्रमण की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, आपको सावधानी जरूर बरतनी चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

covid

किस राज्य में कोरोना के कितने मामले

रिपोर्ट के अनुसार, केरल में सबसे अधिक 1400 सक्रिय मामले हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में 485 मामले हैं। दिल्ली में 463 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 320, कर्नाटक में 238, पश्चिम बंगाल में 287, तमिलनाडु में 199, उत्तर प्रदेश में 149, राजस्थान में 62, पुडुचेरी में 45, हरियाणा में 30, आंध्र प्रदेश में 23, मध्य प्रदेश में 19, गोवा से 10, ओडिशा से 9, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ से 6-6, पंजाब में 6, उत्तराखंड में 3, मिजोरम में 2 और असम में 5 और चंडीगढ़ में कोरोना का एक सक्रिय मामला है।

कोरोना वायरस बीमारी के चलते देशभर में 80 केंद्रीय विद्यालय बने क्वारंटाइन सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।