देश में 1200 पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, देखिए अपने राज्य के हालात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में 1200 पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, देखिए अपने राज्य के हालात

1200 के पार कोरोना, राज्यों की स्थिति पर नजर

भारत में कोरोना के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी जैसे राज्यों में स्थिति गंभीर है। चार नए वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सक्रिय हैं। WHO ने इन्हें चिंताजनक नहीं माना, लेकिन निगरानी में रखा है। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है।

देश भर में एक बार फिर कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मामले 1200 के पार पहुंच गए हैं। अधिकांश पॉजिटिव मामले केरल में हैं। इतना ही नहीं सभी बड़े राज्यों में कोरोना केस सामने आए हैं। राज्य में केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी समेत 6 राज्यों में कोविड से अब तक 13 लोगों की जान गई है।

चार नए वेरिएंट एक्टिव

चार नए वेरिएंट एक्टिव

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले की जांच जब की गई तो पता चला देश में अब तक 4 नए वैरिएंट एक्टिव है। ये वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोविड के इन वेरिएंट को चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, इसने इन्हें निगरानी में रखे गए वेरिएंट की श्रेणी में रखा है।

देखें राज्यों का हाल

बिहार के पटना में चार और लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। ऐसे में यह आंकड़ा 6 से बढ़कर 10 हो गई है। इसमें पटना AIIMS के डॉक्टर और नर्स भी शामिल है। राजस्थान की बात करें तो वहां अभी एक्टिव केस की संख्या 39 पहुंच गई है। चेन्नई 69 एक्टिव केस हैं।

देखें लिस्ट ( एक्टिव/ मौत)

केरल 430 – 2

महाराष्ट्र 325 – 5

दिल्ली 104 -0

गुजरात 64-0

तमिलनाडु 69-0

कर्नाटक 100-1

उत्तर प्रदेश 30-1

राजस्थान 22-2

पश्चिम बंगाल 11-0

पांडिचेरी 9-0

हरियाणा 13-0

आंध्र प्रदेश 4-0

मध्य प्रदेश 5-1

बिहार 6-0

छत्तीसगढ़ 3-0

गोवा 1-0

तेलंगाना 1-0

अन्य (अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर) 3-0

कुल 1200-12

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

भीड़-भाड़ वाले जगहों पर एन95 या सर्जिकल मास्क पहनें।

कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर।

हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

यदि आपको बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान जैसे लक्षण महसूस हों, तो COVID-19 की जांच करवाएं और खुद को दूसरों से अलग कर लें।

यदि आपने अभी तक बूस्टर खुराक नहीं ली है, तो इसे लेने पर विचार करें, विशेषकर यदि आप उच्च जोखिम वाले समूह में आते हैं।

”जल्द आने वाला है POK…”, Rajnath Singh का Pakistan को बड़ा मैसेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।