Corona Cases: बढ़ा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में आए 313 नए मामले Corona Cases: Corona Havoc Increased, 313 New Cases In Last 24 Hours
Girl in a jacket

Corona Cases: बढ़ा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में आए 313 नए मामले

Corona Cases: भारत में एक दिन में Covid-19 के 313 नये मामले दर्ज किए गए। देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2,041 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में Covid-19 के तीन मरीजों की मौत हुई, जिनमें कर्नाटक के दो और केरल का एक मरीज शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को 2,331 थी।

  • भारत में एक दिन में Covid-19 के 313 नये मामले दर्ज किए गए
  • देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2,041 हो गयी है
  • आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में Covid-19 के तीन मरीजों की मौत हुई
  • इसमें कर्नाटक के दो और केरल का एक मरीज शामिल है

बढ़े JN.1 के मामले

coc

पिछले साल पांच दिसंबर तक Covid-19 के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक आ गई थी, लेकिन वायरस के नये उपस्वरूप जेएन.1 तथा सर्दी के मौसम के कारण मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 841 नये मामले 31 दिसंबर को दर्ज किये गये, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था।
वायरस के उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।

corona 8

सूत्रों ने कहा, इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि JN.1 उपस्वरूप की वजह से न तो नये मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नये मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।