हाथियों के आगमन को रोकने को छत्तीसगढ़ से किया जाएगा तालमेल : सीएम मोहन यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाथियों के आगमन को रोकने को छत्तीसगढ़ से किया जाएगा तालमेल : सीएम मोहन यादव

हाथियों के हमले रोकने के लिए छत्तीसगढ़ से तालमेल की पहल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ में हाथियों के हमले में गई दो ग्रामीणों की जान को लेकर सरकार गंभीर है। मुख्यमत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ से हाथियों के आकस्मिक आगमन को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के साथ तालमेल किया जाएगा। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में हाथी छत्तीसगढ़ की तरफ से आते है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हाथियों के आकास्मिक आगमन को नियंत्रित करने के लिए एक तालमेल स्थापित किया जाएगा, ताकि इनके कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से बचा जा सके।

q8nhkdgbandhavgarh tiger reserve elephants

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत

ज्ञात हो कि बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई थी और उसके बाद हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की जान चली गई और एक घायल हो गया। उसके बाद सरकार ने हाथियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच दल मौके पर भेजा और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में सरकार के तेवर तल्ख हैं और वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ सहायक वन संरक्षक फते सिंह निनामा और वन संरक्षक गौरव चैाधरी को निलंबित किया गया है। इन पर अपने काम में लापरवाही बरतने का आरोप है।

9tjlv6fgmohan

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की अग्रिम बधाई- सीएम मोहन यादव

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में मुख्यमंत्री डाॅ. यादव हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने कहा, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश का एक हिस्सा रहा है, हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे। छत्तीसगढ़ के गठन में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान राज्य की प्रगति न हो पाने का हवाला देते हुए डाॅ. यादव ने कहा, छत्तीसगढ़ कुछ समय के लिए गलत सरकार के कारण पीछे रह गया, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की अग्रिम बधाई देता हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बातचीत की जाएगी, ताकि विकास संबंधी चुनौतियों का सामना किया जा सके।

24वीं वर्षगांठ मना रहा छत्तीसगढ़

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पूर्व में मध्य प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था। वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया और अपनी 24वीं वर्षगांठ मना रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से तीन दिवसीय राज्योत्सव शुरू हो रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।