जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च करें उपभोक्ता : नीतीश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च करें उपभोक्ता : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से जरूरत के हिसाब से विद्युत उपभोग का आह्वान

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से जरूरत के हिसाब से विद्युत उपभोग का आह्वान करते हुए आज कहा कि लोगों को बिजली के सही उपयोग के लिए जागृत करने की जरुरत है। श्री कुमार ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में रिमोट द्वारा ऊर्जा विभाग की 2650.51 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा, ”बिना वजह बिजली की खपत नहीं कीजिये, जितनी जरूरी हो उतनी ही बिजली का उपयोग करें। आज जीवन में सुविधा के लिये बिजली की खपत बढ़ रही है, इसलिये हमें बिजली बचाने की आवश्यकता है। लोगों को बिजली के सही उपयोग के लिये जागृत करना होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिक्षण के लिये हर घर बिजली कैसे बचायें, इससे संबंधित पम्फ्लेट लगाया जा सकता है। इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि नई पीढ़ी को बिजली बचाने की जानकारी दी जाय तो निश्चित तौर पर वे दूसरों को जरूर समझायेंगे। बच्चों को भी इसके बारे में बताया जाये। बच्चा जानता है तो घर पर उसको प्रचारित करता है। आपदा से संबंधित प्रशिक्षण स्कूलों में बच्चों को दिया जाता है ताकि वे घर जाकर बतायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार में कई गांव हैं जहां विद्युतीकरण (दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना) का कार्य शेष है। वर्ष 2016 में इसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है। इस कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही मुजफ्फरपुर के 24 गांव तथा भागलपुर के छह गांव जो फ्रेंचायजी के क्षेत्र में पड़ते हैं वहां विद्युतीकरण काम रुका हुआ है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक सभी गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। समारोह को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज का दिन बिहार और बिहारवासियों के लिये महत्वपूर्ण है। आज 2650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण हो रहा है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बिहार में 24 घंटे बिजली रहे। बिहार का हर घर रौशन होगा।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार पी. के. राय, दक्षिण बिहार पावर कम्पनी के प्रबंध निदेशक आर. लक्ष्मणन, उत्तर बिहार पावर कम्पनी के प्रबंध निदेशक संदीप के. आर. पी. सहित ऊर्जा विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण मौजूद थे।

– (वार्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।