सीडी मामले पर कांग्रेस होगी उग्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीडी मामले पर कांग्रेस होगी उग्र

NULL

रायपुर: मंत्री की कथित अश्लील सीडी मामले में कांग्रेस अब उग्र होगी। कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ कहा कि हम कोई सीडी या किसी के चरित्र हनन में विश्वास नहीं रखते, पर विपक्ष होने के नाते हम ऐसे मामले में पीछे नहीं होने वाले, हम डटकर मुकाबला करेंगे, पीछे नहीं रहेंगे। विपक्ष को दबाया गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। कांग्रेस ने इस दौरान डोंगरगढ़ से भिलाई तक पदयात्रा निकालने का ऐलान किया। इस पदयात्रा में कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

ये पदयात्रा इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी अवसर पर निकाली जायेगी। पीएल पुनिया ने नोटबंदी को आपदा बताया। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में काला दिवस मनायेगी। पुनिया ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद बढ़ा है।पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2018 के लिए तैयार रहने के साथ-साथ बूथ स्तर पर सभी को सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा बूथ अध्यक्ष और कमेटी को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। पुनिया ने कहा कि जिला अध्यक्षों को लेकर किसी तरह का विवाद ना रहे, जो बनेगा वो आपका अपना होगा।

उनके साथ मिलकर कार्य करे। सत्ता में आने के लिए सभी को एक होकर काम करना होगा। इस मौके पर पीएल पुनिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की तारीफ की. उन्होंन कहा कि पीसीसी अध्यक्ष बेहतर काम कर रहे हैं. पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ लड़ रहे हैं. पुनिया ने बूथ स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने की अपील की. इस मौके पर चरणदास मंहत ने पुनिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुनिया के आने से संगठन मजबूत हुआ है।

महंत ने पुनिया ने आग्रह किया कि कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुटता की ऐसी गांठ में बांध दीजिए कि कोई अलग ना हो पाए। पार्टी के भीतर मतभेद है तो उसे दूर करिये, उसे लेकर कोई विवाद ना रखे, संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मन मुटाव नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।