‘दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ‘विशेष कार्यक्रम’ करेगी कांग्रेस  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान में ‘विशेष कार्यक्रम’ करेगी कांग्रेस 

NULL

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आसन्न चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस दलित मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए ‘संविधान बचाओ’ अभियान के तहत इस महीने के आखिर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी । कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान गत 23 अप्रैल से आरंभ हुआ था । पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम के जरिए इस अभियान की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किया गया और अभियान की पूरी रूपरेखा भी उसी ने तैयार की है।

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन राउत ने आज ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि इस सरकार में सभी संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं और संविधान को खतरे में डाल दिया गया है। इसी बात को ध्यान में रखकर अनुसूचित जाति विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को बताएंगे कि इस सरकार की नीतियां दलित विरोधी हैं और एससी-एसटी कानून को कमजोर करने का प्रयास इसका ताजा सबूत है। इस सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि वे बाबासाहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं। हम ये बातें जनता के बीच लेकर जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन राज्यों में इस महीने के आखिर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कस्बों और गांवों तक में हम संगोष्ठियों और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे। इन तीनों राज्यों में ये विशेष कार्यक्रम 15 जून तक चलेंगे।’’ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में चुनाव होना है। गौरतलब है कि कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ अभियान अगले साल अप्रैल में संपन्न होगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।