चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस, लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दहाड़े हुई हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस, लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दहाड़े हुई हत्या

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूर्व

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पिछले दो दिन में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दहाड़े हत्या हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कहा कि सरकार सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल सत्तारूढ़ पार्टी तथा देश पर शासन करने वालों के लिए ‘‘व्यक्तिगत बदले लेने वाले विभागों’’ के तौर पर कर रही है। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एजेंसी के अतिथि गृह में रात गुजारी। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘भारत ने पिछले दो दिन में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दिहाड़े हत्या होते देखी।’’ 
1566453689 chidambaram
उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया , लेकिन एक वरिष्ठ नेता को किसी कानूनी आधार के बिना गिरफ्तार कर लिया गया। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सरकार सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल सत्तारूढ़ पार्टी और देश में शासन करने वालों के लिए व्यक्तिगत बदला लेने वाले विभागों के तौर पर कर रही है।’’ 

पिता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना देंगे कार्ति

उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक अनुभवी नेता को उस महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश में हरेक को ‘‘चुप कराने’’ के लिए वरिष्ठ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर ‘‘झूठे आरोप’’ लगाए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।