कांग्रेस ने रविदास मंदिर गिराए जाने को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने रविदास मंदिर गिराए जाने को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ‘‘दलित विरोधी’’ होने का मंगलवार को आरोप लगाया और मांग की कि दिल्ली

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ‘‘दलित विरोधी’’ होने का मंगलवार को आरोप लगाया और मांग की कि दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गुरु रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए। 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने प्राचीन मंदिर को गिरा दिया। उन्होंने इसे ‘‘जघन्य अपराध’’ करार दिया। 
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मांग की कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए और मंदिर गिराए जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाए। उन्होंने इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। 
सुरजेवाला ने कहा कि यदि सरकार चाहती, तो वह कोई रास्ता निकाल सकती थी और न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती थी। 
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लेकिन लगता है कि रविदास समाज एवं दलित समाज को अपमानित करना और उन्हें नीचा दिखाना भाजपा का चलन बन गया है। यह पूरी प्रक्रिया शर्मनाक है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार द्वारा गिराए गए प्राचीन रविदास मंदिर का फिर से निर्माण किया जाना चाहिए।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।