Congress पार्टी को लगा झटका,Subhash Chawla हुए BJP में शामिल
Girl in a jacket

Congress पार्टी को लगा एक और झटका, Subhash Chawla हुए BJP में शामिल

Subhash Chawla Joins BJP

Subhash Chawla Joins BJP: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को चंडीगढ़ में एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के एक और नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए। चंडीगड़ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दो बार शहर के मेयर रह चुके Subhash Chawla ने  BJP ज्वाइन कर ली है।

Highlights: 

  • कांग्रेस नेता  Subhash Chawla बीजेपी में हुए शामिल
  • पिछले साल अचानक पंजाब Congress प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के मौजूदगी में भाजपा में हुए शामिल

Congress नेता  Subhash Chawla ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा और लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन ने Subhash Chawla को भाजपा में शामिल कराया।  Subhash Chawla  के साथ-साथ उनके कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा है। Subhash Chawla काफी अनुभावी और शांत नेता हैं। लोगों के बीच Subhash Chawla का छवि साफ-सुथरा वाली है।

rLp10yaI?format=jpg&name=small

Subhash Chawla: पिछले साल ही Congress प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

Subhash Chawla चंडीगढ़ प्रदेश Congress कमेटी के अध्यक्ष रह चुके है। जो फरवरी 2021 में प्रदीप छाबड़ा को अध्यक्ष पद से हटाकर  Subhash Chawla  को ये पद Congress हाईकमान ने दिया था। हालांकि, Subhash Chawla ने अचानक 11 जून 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं चावला के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे।

Image

पार्टी में  Subhash Chawla  की नाराजगी की चर्चाएं चलीं। वहीं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद चावला को Congress के लिए उतना सक्रिय नहीं देखा गया। जितना वह पहले सक्रिय रहे हैं। ऐसे में उनके Congress से दूरी बनाने और Congress छोड़ने की कई अटकलें बीच-बीच में जन्म लेती रहीं। वहीं अंतता चावला ने Congress से किनारा कर ही लिया। Subhash Chawla चंडीगढ़ प्रदेश यूथ Congress के भी अध्यक्ष रहे हैं।

Subhash Chawla : दो बार चंडीगढ़ से रह चुके हैं मेयर

Subhash Chawla चंडीगढ़ के दो बार मेयर रहे हैं।  Subhash Chawla ने पहली बार 2003 और दूसरी बार 2023 में मेयर पद अपना कार्यकाल पूरा किया। चावला की गिनती चंडीगढ़ के बड़े नेताओं में की जाती है।
4th House of Chandigarh MC fades into history; name calling marked its term - Hindustan Times

 

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।