कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बेटी के बलात्कार की धमकी मिलने पर शिकायत दर्ज कराई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बेटी के बलात्कार की धमकी मिलने पर शिकायत दर्ज कराई

प्रियंका ने कहा, ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो,

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई है।  द टाइम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये उन्हें उनकी दस वर्षीय बेटी का बलात्कार किए जाने की धमकी दी गई थी. कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रियंका के खिलाफ ट्विटर हुए इस अभद्र व्यवहार की निंदा की और पार्टी की अपनी सहयोगी के प्रति एकजुटता दिखाई।

बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  उन्होंने कहा, ‘मैंने शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। ’ इससे पहले ट्रोल के आपत्तिजनक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो,

कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे। ’ प्रियंका ने कहा कि मुंबई पुलिस को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था. उन्होंने दावा किया कि इन ‘राक्षसों’ (ट्रोल) को बीजेपी ने तैयार किया और अब ये इनके लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।