लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। इस घटना पर कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह हैरान करने वाला, अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है। क्या रक्षा मंत्री इसकी पुष्टि करेंगे?’’
गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच सोमवार देर रात हुई हिंसक झड़प की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, विदेश मंत्री एस जयशंकर और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा बैठक की।
Shocking,
Unbelievable
&
Unacceptable!Will the Raksha Mantri confirm? https://t.co/kAtNuHxZVV
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 16, 2020
सेना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने स्पष्ट किया है कि झडप में दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। हालाकि सेना ने चीन के सैनिकों के हताहत होने की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि झडप के दौरान फायरिंग नहीं हुई है।