कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप , अहमद पटेल के पोस्टरों विवाद है बीजेपी की साजिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप , अहमद पटेल के पोस्टरों विवाद है बीजेपी की साजिश

NULL

गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी गहमागहमी के बीच आज यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार तथा राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुस्लिमों की एकता और कांग्रेस को वोटे देने करने वाले पोस्टरों के नजर आने से खासा विवाद पैदा हो गया।

हालांकि स्वंय श्री पटेल और कांग्रेस ने इसे फर्जी करार देते हुए इसके पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया।  मुस्लिम बहुल उधना दरवाजा के एक मस्जिद के निकट लगे ऐसे एक पोस्टर में कांगेस का चुनाव चिन्ह और सूत्र वाक्य कांग्रेस आवे छे नवसर्जन लावे छे के साथ श्री पटेल और राहुल गांधी तस्वीरों के नीचे लिखा था कि मुस्लामानों की एकता बनाये रखने के लिए और अहमद पटेल को‘वजीरे आलम’(मुख्यमंत्री) बनाने के लिए हम मुस्लिम समुदाय को केवल कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हैं।

हालांकि इसमें किसी निवेदन का नाम नहीं था। बाद में इन पोस्टरों को हटा लिया गया। श्री पटेल ने इसे भाजपा का दुष्प्रचार बताते हुए कहा कि वह न तो कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, न हैं और न रहेंगे। उन्होंने कहा कि हार सामने देख कर भाजपा चुनाव के मुद्दों को झूठ की ओर भटकाने की कलाबाजी कर रही है। लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।