Congress Parliamentary Party chief Election: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद शनिवार यानी आज शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल (लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों) के चेयरपर्सन का चुनाव होना है। ये बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी सांसद शामिल होंगे। इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है।
ख़बरों के मुताबिक, कांग्रेस के कई जीते सांसदों ने आपस में चर्चा करके फैसला लिया है कि संसदीय दल की बैठक में सोनिया को संसदीय दाल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद हाथ उठाकर राहुल को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाने की जोरदार मांग की जाएगी। कांग्रेस संविधान के मुताबिक, संसद के दोनों सदन में नेता नामित करने का अधिकार कांग्रेस संसदीय दल के चेयरपर्सन को होता है, जो इस वक्त सोनिया गांधी हैं।
यानी सोनिया गांधी चाहें तो तुरंत फैसला कर सकती हैं या फिर अपने फैसले को रिजर्व रख सकती हैं। माना जा रहा है कि शनिवार को सोनिया गांधी द्वारा राहुल को लोकसभा में विपक्ष नेता बनाए जाने पर फैसला लेने के आसार कम हैं. हो सकता है कि पार्टी बाद में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी घोषणा करे।
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव का मैन आफ द मैच बताया। साथ ही कहा कि यह उचित होगा कि वह निचले सदन में विपक्ष के नेता का पद संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। खरगे राज्यसभा में हैं, जहां वह विपक्ष का नेतृत्व करते हैं और यह उचित होगा कि राहुल गांधी लोकसभा में ऐसा ही करें।