भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का केवल भावनात्मक शोषण किया है। श्री सिंह ने यहां पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज के लिए 60-70 सालों में यदि शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से काम किया होता, तो आज यह समाज पिछड़ता नहीं।
कांग्रेस केवल उनका भावनात्मक शोषण कर उनके वोट बटोरती रही। उन्होंने मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं को लेकर समाज के बीच जाएं और उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं। भाजपा नेताओं के लिए जाति, समाज, संप्रदाय कार्य करने का आधार नहीं होता।
श्री सिंह ने कहा कि केन्द, सरकार ने कई योजनाएं सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए चला रखी हैं। तीन तलाक पर उठाया गया कदम भी मुस्लिम बहनों की जिन्दगी में नया सबेरा लाने जैसा होगा। मुस्लिम बहनों को भी अब सम्मान के साथ जीने का रास्ता मिलेगा।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।