छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने की कई घोषणाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने की कई घोषणाएं

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने राज्य में हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मंगलवार को

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने राज्य में हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मंगलवार को शहरी जन घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू करने, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और स्थानीय परंपरा को प्रोत्साहित करने तथा नगरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का वादा किया है। 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने आज शहरी जन घोषणा पत्र जारी किया। 
मंत्री डहरिया ने कहा कि नागरिकों को घर पहुंच सेवा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लगभग सौ से अधिक शासकीय सेवाओं जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल, पेंशन, राजस्व अभिलेख प्राप्ति, जन्म प्रमाण पत्र आदि को घर पहुंचाकर प्रदान किया जाएगा तथा इस योजना से आठ से दस हजार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 
मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी हरित अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण, शहरी बाड़ी और ऑक्सीज़ोन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन मोड पर कार्य किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जवाहर जिम योजना के माध्यम से सर्वसुविधायक्त जिम की स्थापना की जाएगी। शहर स्तर पर स्थानीय प्रतिभाओं और विभूतियों को सम्मान देने के लिए महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार प्रारम्भ किए जाएंगे जिसमे नगर भूषण अवार्ड, नगर शिक्षक अवार्ड, नगर हितैषी अवार्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड आदि प्रदान किए जाएंगे। 
शहर के प्रमुख तालाबों में धार्मिक कार्यक्रमों के लिए विसर्जन कुंड का निर्माण किया जाएगा। घाटों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम (कपड़े बदलने के लिए) बनाए जाएंगे। पौनी पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नगरीय निकायों को शासन की ओर से प्रदान की जाने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में वृद्धि की जाएगी। 
डहरिया ने कहा कि स्थानीय छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं विलुप्त होती स्थानीय परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी नगरीय निकायों में पौनी-पसारी योजना प्रारंभ की गई है। 
मंत्री ने कहा कि कृषि बहुल्य शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण सुराजी योजना के तर्ज पर नरवा, गरवा, धुरवा, बाड़ी योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। दिन के समय में गौधन के चारा व्यवस्था के लिए सभी नगरीय निकायों में गौठान निर्मित किए जाएंगे 
उन्होंने कहा कि घर घर कचरा एकत्र करने के लिए मिशन क्लीन सिटी योजना का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 
छत्तीसगढ़ में इस महीने की 21 तारीख को 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान होगा। इनमें 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 103 नगर पंचायत शामिल है। नगरीय निकाय चुनावों के लिए 10161 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।