कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार , दूसरी बार CM बने कुमारस्वामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार , दूसरी बार CM बने कुमारस्वामी

NULL

बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बन गई है। एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी को CM पद की शपथ दिलाई। जबकि कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शरीक हुए। आपको बता दे इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेंगलुरु पहुंच गए हैं, जबकि तेजस्वी यादव, मायावती, ममता बनर्जी भी बेंगलुरु पहुंचे हैं।

kumarswami

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कुमारस्वामी और जी। परमेश्वर को शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोपहर 2 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगे। दूसरी ओर बीजेपी कर्नाटक विधानसभा के बाहर फ्रीडम पार्क में कांग्रेस और जेडीएस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन की अगुवाई बीजेपी नेता येदियुरप्पा कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ब्लैक रिबन बांध रखा है।

rahul 2

बीजेपी ने जेडीएस-कांग्रेस के साथ आने को अपवित्र गठबंधन बताया है। कुमारस्वामी के साथ डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे हैं कांग्रेस नेता परमेश्वर ने दावा किया कि उनका काम ही उनकी योग्यता है। उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी को कई विजय दिलाई है और उपमुख्यमंत्री होने के लिए उनका दलित होना बहुत कम मायने रखता है। उधर, बुधवार की सुबह जेडीएस नेता कुमारस्वामी चामुंडी हिल्स स्थित मां चामुंडी के दर्शन के लिए निकले।

soniya 1

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। खेती और किसानी उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथग्रहण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। समारोह के चलते 2.30 से 5.30 बजे के बीच विधानसभा जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो सकता है। इसके चलते विधानसभा के आसपास के कार्यालयों में आज आधे दिन ही कार्य होंगे। दोपहर के 1.30 बजे विधानसभा के पास स्थित दफ्तर बंद हो जाएंगे। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू, सीताराम येचुरी ने की मुलाकात।

– कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नेताओं के बैठने की व्यवस्था का क्रम

ये नेता होंगे शामिल

समारोह में शामिल होने वाले विपक्ष के दिग्गजों नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।