कांग्रेस गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाने वाली पार्टी : मुख्तार अब्बास नकवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाने वाली पार्टी : मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने कहा कि कांग्रेस गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाने वाली पार्टी रही है, लेकिन उसे यह

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘मैक्सिमम करप्शन’ के डीएनए से भरपूर कांग्रेस ‘मिनिमम इनकम’ का डायलॉग बोल रही है और जो पार्टी देश की ‘पॉवर्टी’ को ‘पॉलिटिकल प्रॉपर्टी’ समझती रही हो वह गरीबों को गरीबी से बाहर नहीं आने देगी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबी और गरीबों का मजाक उड़ाने वाली पार्टी रही है, लेकिन उसे यह समझ लेना चाहिए कि ‘नारों का पहाड़, वोटों का जुगाड़’ नहीं हो सकता। नकवी ने कहा कि दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है। वहीँ,दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 वर्षों में गरीबों के हितों के लिए काम किया है; उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है।

congress

रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने पर नीति आयोग को भंग करने की बात करते हैं। जब कांग्रेस सरकार में थी तब संवैधानिक संस्थाओं का ‘आपराधिक दुरूपयोग’ करती थी और अब विपक्ष में संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने-बदनाम करने की साजिश कर रही है।

उत्तरप्रदेश में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा उत्तर प्रदेश में ‘गुनाहों के गठबंधन की प्रयोगशाला’ बनाना चाहते हैं। नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा में कांग्रेस-सपा गठबंधन में ‘फेल’ लोग अब सपा-बसपा का ‘एसिड टेस्ट’ कर रहे हैं, जबकि इनकी ना ‘केमिस्ट्री मिलती है न फिजिक्स’। इस गठबंधन का प्रयोग भी विफल होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तथाकथित महागठबंधन, देश में ‘कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर’ चाहता है ‘परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर’ नहीं ताकि उसे रिमोट से चला सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।