कांग्रेस ने मोदी सरकार को नोटबंदी पर उन्ही के आंकड़ों से घेरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने मोदी सरकार को नोटबंदी पर उन्ही के आंकड़ों से घेरा

NULL

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा है कि नोटबंदी के समय उसने कहा था कि कालाधन को पकड़ना और कर चोरी रोकना उसका उद्देश्य है, लेकिन सरकारी आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि पिछले एक साल में पकड़े गये कालेधन और कर चोरी की राशि में करीब एक चौथाई की कमी आयी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि यदि नोटबंदी का मकसद कर की चोरी पकड़कर कालेधन को जब्त करना और जाली नोटों का पता लगाना था तो दोनों ही लक्ष्य हासिल नहीं हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विदेशों में कालाधन रखने से संबंधित पनाम पेपर्स लीक मामले में सम्मलित लोगों को बचा रही है।

randeep singh

सुरजेवाला ने बताया कि वित्त वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी थी उस समय एक लाख एक हजार 750 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गयी थी। पिछले वित्त वर्ष में यह कम होकर 27,000 करोड़ रुपये पर आ गयी और चालू वित्त वर्ष में अब तक यह राशि 18 से 20 हजार करोड़ रुपये बतायी जा रही है। इसके अलावा नोटबंदी से पहले 16 लाख 44 हजार करोड़ रुपये मूल्य के पाँच सौ और एक हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे।

इनमें से 16 लाख 27 हजार करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित पुराने नोट वापस बैंकों में जमा करा दिये गये जबकि रॉयल बैंक आफ नेपाल और भूटान के पास मौजूद प्रतिबंधित भारतीय मुद्रा के आँकड़े इसमें शामिल नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसका मतलब यह है कि 17,000 करोड़ रुपये से भी कम का कालाधन था? इसके अलावा मात्र 41 करोड़ रुपये की जाली मुद्रा का पता लगाया गया जो प्रतिबंधित नोटों का 0.0013 प्रतिशत थी।

notebandi

सुरजेवाला ने सूचना का अधिकार के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से दिये गये आँकड़ों का हवाला दिया और मोदी सरकार से सवाल किया कि पनामा पेपर्स लीक मामले में गैरकानूनी ढंग से विदेशों में कालाधन जमा करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करके प्रवर्तन निदेशालाय और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ क्यों नहीं की?

इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और काले धन को सफेद बनाने सम्बन्धी कानून के तहत मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि इससे यह साबित होता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पनामा पेपर्स लीक मामले में संलिप्त कालाधन रखने वालों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं? उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने पिछले साल 09 नवंबर से एक हजार और पांच सौ रुपये के नोटों को आम लेनदेन के लिए अमान्य कर दिया था। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।