कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण से की रक्षा बजट बढ़ाने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण से की रक्षा बजट बढ़ाने की मांग

मनीष तिवारी ने कहा कि पहले रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी का 1.8 प्रतिशत होता था लेकिन अब

लोकसभा में रक्षा बजट में कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इसमें बढोतरी करने की बुधवार को मांग की गई। कांग्रेस के मनीष तिवारी ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि चीन में रक्षा बजट में लगातार बढोतरी की जा रही है लेकिन हमारे यहां इसमें उसी रफ्तार से कटौती हो रही है। 
यह रार्ष्टीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी का 1.8 प्रतिशत होता था लेकिन अब यह घटकर 1.5 प्रतिशत रह गया है जबकि पडोसी देशों के बजट में बढोतरी की जा रही है। 
1562149733 nirmala sitharaman
इसी तरह से रक्षा क्षेत्र में पूंजीगत व्यय भी 45.3 प्रतिशत से घटकर इस सरकार में अब 31.28 प्रतिशत रह गया है। मनीष तिवारी ने कहा कि इन मुद्दों को 16वीं लोकसभा के दौरान उसकी प्राकलन समिति ने भी उठाया था। उस समय  मुरली मनोहर जोशी प्राकलन समिति के अध्यक्ष थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।