कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुलाई विपक्षी दलों की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

करीब 17 राजनीतिक दलों ने इस बैठक में शामिल होने पर सहमित दी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में समान विचार वाले राजनीति दलों के बीच कोरोना महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव किए जाने पर चर्चा होगी। 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
सूत्रों का कहना है कि करीब 17 राजनीतिक दलों ने इस बैठक में शामिल होने पर सहमित दी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब तक बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। गत 25 मई से देश में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक बड़े शहरों से अपने घर जाने के लिए पैदल निकल गए हैं। 

आर्थिक पैकेज को लेकर फडणवीस ने पवार पर साधा निशाना, कांग्रेस बोली-हर मुद्दे पर राजनीति कर रही है BJP

कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत भी हो गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है। कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए कामकाज के घंटों को बढ़ाया गया है। 
गौरतलब है कि मंगलवार तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार जा चुकी है। वहीं संक्रमण से 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला विश्व का 11वां देश बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।