रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनावी मिशन को लेकर काडर गठन के साथ बड़ा सियासी दांव खेला है। बूथ स्तरीय कमेटियों के गठन के बाद से ही कांग्रेस ने संकल्प शिविरों का दौर शुरू किया है। वहीं अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कवायदें हो रही है। इस माह के अंत में राहुल का छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दौरा प्रस्तावित किया गया है।
हालांकि बिलासपुर संभाग की 24 सीटों में पहले ही कांग्रेस संगठन ने बूथ, जोन एवं सेक्टर कमेटियों के गठन के साथ यहां निचले स्तर पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया है। इधर राज्य कांग्रेस के मुखिया और विपक्ष के नेता ने इन चुनावी एक्सरसाईज की पूरी रिपोर्ट आलाकमान को दे दी है।
आलाकमान से चर्चा के बाद अन्य सीटों को लेकर तैयार किए गए एक्शन प्लान से भी अवगत कराया है। इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद बिलासपुर आकर निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ पूरे एक दिन बिताएंगे। वहीं कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा कर उन्हें सुझाव और निर्देश भी देंगे।
वहीं कार्यकर्ताओं से वे खुद सुझाव भी मांगेंगे। इसे लेकर कांग्रेस की रणनीति जमीनी हालातों को और मजबूत करने के साथ निचले स्तर पर बूथों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को साधने की नजर आ रही है। इधर कांग्रेस ने चुनावी मिशन की कवायदों के बीच ही शक्ति प्रोजेक्ट का भी आगाज कर दिया है।
पार्टी के इंटरनल मेकेनिज्म के तहत इस प्रोजेक्ट के जरिए देश भर के कार्यकर्ताओं से छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को जोडऩे की मुहिम है। वहीं कार्यकर्ताओं को भी प्रोजेक्ट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष का सीधा संदेश मिलेगा। राहुल के बिलासपुर दौरे के बाद कांग्रेस अन्य संभाग में प्रशिक्षण के लिए संकल्प शिविर आयोजित करेगी। संगठन की ओर से सभी 90 सीटों के बूथों में कमेटियों के गठन को लेकर पूरी रिपोर्ट आलाकमान को दी गई है। इस रिपोर्ट को आलाकमान ने भी सराहा है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार