रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढि़यारी इलाके में आज बीजेपी-कांग्रेस के बीच हिंसक झड़प हो गई। ये झड़प उस दौरान हुई, जब नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस के तमाम आला नेता काला दिवस मनाने जुटे थ। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत समेत संगठन के तमाम आला नेता इस काला दिवस के प्रदर्शन में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान ही बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंचे, कार्यकर्ताओं की ओर से धरना-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की ओर चूडिय़ां फेंकी गई। इधर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फेंकी गई चूडिय़ों को उठाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर फेंका।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच नारेबाजी से शुरू हुआ हंगामा हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हंगामे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की ओर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया गया, जवाब में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर पत्थर फेंका।
ये पूरा वाक्या पुलिस की मौजूदगी में चलता रहा, तनाव की स्थिति निर्मित होते देख हरकत में आई पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को काबू में लाने की कोशिशें की। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक झड़प के दौरान काबू करने की कोशिश कर रहे करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं। वहीं पत्थरबाजी होने से कई लोग घायल हुए हैं।
इधर जानकारी मिल रही है कि जिस वक्त बीजेपी-कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हुई, उस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का भाषण चल रहा था। मंच पर ही प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों की ओर से फेंके जा रहे पत्थरों से नेताओं को बचाने के लिए कुर्सियां उठा ली। बीजेपी-कांग्रेस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 10-12 लोगों की घायल होने की सूचना आ रही है।